Team India has come very close to victory on the third day of the second Test between India and West Indies running in Jamaica's Sabina Park. In this match, Virat & Co. declared their second innings for 168 runs losing 4 wickets. In this way, India set a target of 468 runs in front of the West Indies. In response, the West Indies have lost 2 wickets for 45 runs by the end of the third day's play. In the second innings for India, Ajinkya Rahane scored an unbeaten 64 and Hanuma Vihari scored 53 runs.
जमैका के सबीना पार्क में चल रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया जीत के बेहद करीब आ गई है। इस मैच में विराट एंड कंपनी ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 168 रनों पर घोषित की। इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 45 रनों पर 2 विकेट खो दिए हैं। भारत के लिए दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 64 व हनुमा विहारी ने 53 रनों की पारी खेली।
#IndiavsWestIndies #JaspritBumrah #Day3Highlights